प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट से शौचालय के नाम कटने पर भड़का यह व्यक्ति, बीडीओ ने मांगी लिस्ट

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी– केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में ब्लाक अधिकारी का कारनामा सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट और शौचालय में नाम कटने पर पीड़ित ने शासन में शिकायत किया, जांच आख्या रिपोर्ट में बीडीओ शाहगढ़ ने लिखा ‘पाकिस्तान लगा है आपकी सेवा में’। इस रिपोर्ट और कई अन्य मुद्दों को लेकर शिकायतकर्ता ने मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर भूख हड़ताल पर बैठने की स्वीकृत मांगी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना

दरअसल आपको बता दें कि अमेठी जनपद की सदर तहसील गौरीगंज के शाहगढ़ ब्लाक के समसेरिया गांव निवासी जगदीश गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण योजना की सूची में शिकायतकर्ता का नाम नहीं दर्ज होने की शिकायत शासन में की थी। इस मामले में शासन से दिसम्बर 2018 में रिपोर्ट मांगी गई जिस पर बीडीओ ने 5 जनवरी 2019 को आख्या रिपोर्ट लगाई के पाकिस्तान लगा है आपकी सेवा में।

नए साल पर Realme लांच करने वाला हैं नए स्मार्टफोन , बेहतरीन फीचर्स के साथ…

इसके बाद से पीड़ित जगदीश निर्णय अधिकारियों के चौखट की खाक छान रहा लेकिन साल बीतने को है किंतु उसे आज तक कही न्याय नहीं मिल सका। इसी क्रम में पीड़ित जगदीश ने बताया कि मुसाफिरखाना कोतवाली में तैनात दरोगा अशरफ अली खान प्रधान के कहने पर बहुत तंग कर रहे। फर्जी मुकदमे में फंसा रहे उनको थाने से हटाने की मांग है। वही शौचालय निर्माण में ग्राम सचिव ने कुछ व्यक्तियों को 18 हजार रुपए दिए हैं, इसलिए उनके और प्रधान के ऊपर मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं। आवास में आपात्र व्यक्तियों को आवास देना पात्र को न देना इसकी जांच कराना चाहते हैं। इसलिए मुख्य सचिव और डीएम को पत्र भेजकर भूख हड़ताल पर बैठने की स्वीकृत मांगी है।

 

 

LIVE TV