पॉवरबैंक का बाप है ये स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करने पर हफ्ते भर चलेगा…

नई दिल्ली। हाल ही में आयोजित हुए Mobile World Congress के दौरान एक से एक स्मार्टफोन और डिवाइसेज को लांच किया गया। इस दौरान एक ऐसा हैंडसेट देखने को मिला, जिसकी खासियत उसका लुक और बैटरी बैकअप है।

जानकार हैरानी होगी कि इस हैंडसेट का मॉडल वर्तमान में पेश किये जा रहे स्लीक और स्लिम हैंडसेट के मुकाबले काफी मोटा है। दावा किया जा रहा है कि इस हैंडसेट में फोन निर्माता कंपनी ने 18,000mAh की बैटरी शामिल की है, जो बिना रुके 7 दिनों तक चलती रहेगी। बताया जा रहा है कि डिस्प्ले के लिए रखा गया यह ख़ास स्मार्टफोन डार्क ब्लू कलर का था।

बता दें इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Energizer Power Max P18K Pop नाम दिया है। फोन की स्क्रीन 6.2 इंच की है और इसमें पॉप अप कैमरा है। बेजल्स कम हैं और नॉच नहीं है। सेल्फी के लिए पॉप अप मॉड्यूल में एक नहीं, बल्कि दो कैमरे दिए गए हैं।

खबरों के मुताबिक़ कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करके हफ्ते भर यूज कर सकते हैं। दावा ये भी किया गया है कि इसमें लगातार वीडियोज देखें तो ये 48 घंटे तक चलेगा। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है। इसमें MediaTek का प्रोसेसर लगाया गया है और यह Android 9 Pie पर चलता है।

कंपनी के मुताबिक इसे फुल चार्ज करने में 8 घंटे लगेंगे। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। कंपनी ने बताया है कि अगर फास्ट चार्जिंग नहीं दिया गया होता तो इसे चार्ज करने में 12 घंटे से ज्यादा लग सकते हैं।

बता दें इस फोन को यूज करना आसान तो है, लेकिन ये फोन काफी भारी है और मोटा है। ऐसा लगता है आप दो या तीन स्मार्टफोन को एक साथ जोड़ कर यूज कर रहे हैं। एक हाथ से यूज करने में थोड़ी मुश्किल भी हो सकती है। यूजर इंटरफेस आम स्मार्टफोन जैसा ही है और कैमरा डीसेंट है।

माइक्रोसॉफ्ट का है ये दावा, इस कमरे में कोई नहीं गुजार सकता 30 मिनट, इसके पीछे छिपा है गहरा राज..

बताया जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बताया है कि अगले दो तीन महीने में इसे लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा इस बात की कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन ये उम्मीद जरूर जताई जा रही है कि इस शानदार हैंडसेट को जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।

LIVE TV