पैसे चुराने के लिए चोर ATM में घुसकर करते थे ऐसा काम , जानकर लोग हुए हैरान

नई दिल्ली : अभी तक आपने ATM से पैसे निकाल लेना या पैसे निकाल रहे शख्स से लूटपाट की घटना के बारे में सुना होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धर-दबोचा जो ATM उखाड़कर चोरी करते थे।

एटीएम

 

वही पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के एक कारखाने में लगे एक निजी बैंक के ATM सहित उसमें डाले गए 37 लाख, 91 हजार, 200 रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

फटी स्किन और उलझे बाल नहीं चाहते , इस होली पर अपनाएं ये 7 आसान टिप्स

बता दें कि इस गिरोह के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी, चोरी की एक कार, एटीएम लूट में प्रयुक्त किया गया सामान, तमंचे व कारतूस आदि बरामद किए हैं। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया है कि इस मामले में थाना छाता व शेरगढ़ की दो टीमें, स्वाट तथा सर्विलांस विभाग की चार टीमें गठित की गई थीं।

दरअसल यह वारदात शेरगढ़ के विशम्भरा गांव निवासी शाहिद मेव के गिरोह ने की थी। लेकिन शाहिद पर कई जनपदों से कुल दो लाख रुपए का इनाम घोषित है। वही पुलिस को पड़ताल में यह भी पता चला कि इसी गैंग द्वारा अलीगढ़ जनपद के अकराबाद क्षेत्र में भी केनरा बैंक का एटीएम उखाड़कर ले जाया गया था।

जहां उस मामले में भी इस गैंग से बरामदगी की गई थी। देखा जाए तो पुलिस ने शाहिद सहित तीनों आरोपियों अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

LIVE TV