पैनासोनिक ने लांच किया ‘पी55 मैक्स’, जानिए क्या है खासियतें

पैनासोनिक पी55 मैक्सनई दिल्ली पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को पी55 मैक्स लांच किया, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी शक्तिशाली 5,000 एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह भी पढ़ें:- भूल जाएंगे व्हाट्सऐप… जब होगी एमेजॉन इंस्टैंट मैसेजिंग की एंट्री, बिन नंबर Anytime चैट     

पैनासोनिक पी55 मैक्स

पैनासोनिक पी55 मैक्स में क्वैड एलइडी फ्लैश दिया गया है, जिससे कम रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें आती है। इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है।

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान में कहा, “इसकी लंबे समय तक चलने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी यह सुनिश्चित करती है कि फोन बिना बाधा के चलती रहे। यह मूल्य आधारित खंड के लिए बेहतरीन फोन है।”

यह भी पढ़ें:- ह्यूंडई ने जारी किया नई वर्ना का टीजर वीडियो, कंपनी ने किए कई बदलाव

इस डिवाइस की बॉडी धातु की है और इसका स्क्रीन 5.5 इंच का एचडी-आईपीएस डिस्प्ले है। यह एंड्रायड 7.0 (नूगा) ओएस पर चलता है।

इसमें 1.24 गीगाहट्र्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ है। इसमें 128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

LIVE TV