पूर्व प्रधान को अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ा भारी, जानें पूरा मामला…

Report – R.B.Dwivedi

एटा।  खबर जनपद एटा से है जहाँ एक पूर्व प्रधान को अवैध संमन्धों का विरोध करना भारी पड़ गया जिसके चलते उसकी हत्या कर दी जी हाँ ये पूरा मामला जनपद एटा का है जहाँ पुलिस ने चार दिन पूर्व थाना अवागढ़ क्षेत्र में अवैध संमन्धो का विरोध करने पर एक बूजुर्ग और पूर्व प्रधान की गाँव के ही 5 लोगों ने हत्या कर दी थी।

एटा

जिसका आज पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या मामले में फरार चल रहे प्रेमी,प्रेमिका सहित पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कुबूल करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि ये पूरा मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के नगला किशनसिंह का है, जहा एक पड़ोसी वृद्ध और पूर्व प्रधान को एक पड़ोसी युवक,युवती का अवैध सम्बन्धों का विरोध करना भारी पड़ गया जिसके चलते पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह की प्रेमी नेत्रपाल और प्रेमिका गुड़िया ने अपने 5 साथियों को लेकर गाँव नगला किशन सिंह में ही उसकी हत्या कर शव को घर के पीछे फेंक दिया।

शिवसेना का NDA से बाहर जाने पर भाजपा पर तंज PDP पर भी पूछा सवाल

वही मृतक पूर्व प्रधान के परिजनों को उनकी हत्या की आशंका पर उनके बेटे दुष्यंत ने प्रेमी नेत्रपाल,प्रेमिका गुड़िया सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी,पुलिस तफ्तीश के बाद दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए 5 लोगों ने हत्या करना ।

बताया कि  पूर्व प्रधान राजेन्द्र पाल सिंह निवासी नगला किशन सिंह थाना अवागढ़,एटा उनकी लव स्टोरी में बाधक बन रहे थे,कई उन्होंने पड़ोसी महिला गुड़िया के घर प्रेमी नेत्रपाल को जाने का विरोध किया था फिर किया था दोनों प्रेमी,प्रेमिका ने लिख दी पूर्व प्रधान की मौत की इबारत,और दोनों ने अपने 3 साथियों बौद्धपाल,अतेन्द्र,जगदीश ने मिलकर जुआ खेलने के बहाने गुड़िया के घर ले जाकर कर दी निर्मम हत्या और शव को फेंक दिया घर के पीछे जिससे इन पर शक न हो सकें पर साहब बताते है कि कानून के हाथ बड़े लम्बे होते है और हत्या के 4 दिन बाद पुलिस ने सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।

 

 

LIVE TV