जाते-जाते भी पीएम मोदी से दोस्ती निभा गए बराक ओबामा, दिया बड़ा तोहफा

पीएम मोदीन्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की दोस्‍ती जगजाहिर है। वहीं अब जाते-जाते भी ओबामा ने मोदी के साथ दोस्‍ती को और मजबूती दे दी है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक फिल्‍म में पीएम मोदी की भी संक्षिप्‍त उपस्थिति रही है।

पीएम मोदी से दोस्‍ती

इस शॉर्ट फिल्म में 8 साल राष्ट्रपति रहते बराक ओबामा की उपलब्धियों को दिखाया गया है। इसमें उनके राष्ट्रपतित्व काल के हर पहलू को जगह दी गई है। इसमें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की उनकी कोशिश और अलकायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत का सुपरविजन भी शामिल है।

ये फिल्‍म बुधवारा को ओबामा के भाषण से तुरंत पहले डेमोक्रेटिक कन्‍वेंशन में दिखाई गई। इसमें मोदी और ओबामा की मुलाकात की एक फाइल फोटो को जगह दी गई है। पीएम मोदी के अलावा अमेरिका से बाहर के जिस नेता को इस फिल्‍म में जगह दी गई है वह संयुक्‍त राष्‍ट्र के सचिव जनरल बान की मून रहे।

इस वीडियो में न्यूटाउन, कनेक्टिकट के सैंडी हुक एलिमेंट्री स्कूल में हुए नरसंहार पर ओबामा की भावुक प्रतिक्रिया भी दिखाई गई है।

LIVE TV