पीएम मोदी की नोटबंदी को झटका, सबसे ताकतवर बैंक से उड़ाए 2 अरब रुपए

2 अरबरूस। मॉस्को के केंद्रीय बैंक में हैकर्स ने सेंध लगाकर 2 अरब रूबल यानी करीब दो अरब 11 लाख रुपये की चोरी कर ली। रूसी केंद्रीय बैंक के अधिकारी ने पत्रकारों से इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि हैकर्स ने 5 अरब रूबल की चोरी करने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए। बैंक अधिकारी अर्टियोम सिकियोव ने कहा कि हैकर्स ने एक क्लाइंट के अकाउंट की कुछ निजी जानकारियों को हासिल कर इस चोरी को अंजाम दिया।

‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक रूसी केंद्रीय बैंक ने कहा कि हैकर्स ने 31 मिलियन डॉलर की चोरी की थी, इसमें से हम अब तक 26 मिलियन डॉलर की राशि वापस हासिल करने में सफल रहे हैं। इस राशि को हैकर्स ने दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिया था। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हाईप्रोफाइल हैकिंग और चोरी के पीछे किसका हाथ था और कब इसे अंजाम दिया गया।

सेंट्रल बैंक के प्रवक्ता इकाटिरिना ग्लेबोवा ने वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि हम साफ तौर पर नहीं कह सकते कि इस चोरी को किस वक्त अंजाम दिया गया, लेकिन यह कह सकते हैं कि ऐसा शुक्रवार के दिन किया गया।

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल रूस में लोगों के पैसे बैंक में सुरक्षित नहीं हैं तो भारत जो अभी भी तकनीकी विकास के मामले में रूस से पीछे है वहां लोगों के पैसे कितने सुरक्षित हैं। ऐसे में कैशलेस इकोनॉमी की बात करना अभी जल्द बाजी होगा।

LIVE TV