पाकिस्तान: इमरान खान ने क्यों लिया वित्त मंत्री हफीज शेख को पद से हटाने का फैसला? उद्योग एवं उत्पादन मंत्री को किया नियुक्त

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वित्त मंत्री डॉ अब्दुल हफीज शेख को उनके पद से हटा दिया है। इस बात की जानकारी बीते दिन यानी सोमवार को खुद सूचना मंत्री ने दी। वहीं उनके रिक्त पद पर पीएम इमरान ने उद्योग एवं उत्पादन मंत्री हम्माद अजहर को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। इसे लेकर पाकिस्तानी मीडिया की बात करें तो उसने सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री खान ने बढ़ती महंगाई के मद्देनजर नई वित्त टीम को लाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान सबसे सत्ता में आए हैं तब से हम्माद अजहर उनके तीसरे वित्त मंत्री हैं। इसके लेकर वित्त मंत्री के पद के हटाए जा चुके फराज ने आज यानी मंगलवार को कहा कि इसी के साथ कई अन्य बदलाव को लेकर भी जानकारी सामने आ सकती है। वहीं पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री के पद पर नियुक्त हुए अजहर ने ट्वीट साझा करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री द्वारा मुझे वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हाल ही में सीनेट चुनाव में युसूफ रजा गिलानी से हारने के बाद शेख के राजनीतिक भविष्य को लेकर अनिश्चितता थी।”

LIVE TV