पाकिस्तानी मीडिया ने नवाज को लताड़ा, कहा-तुम चिल्लाते रह गए और चीन भी हाथ से गया

पाकिस्तानी मीडियाइस्लामाबाद| आतंकवाद को पनाह देने और आतंकवादियों के खिलाफ कोई कारवाई ना करने के मुद्दे पर अलग थलग पड़े पाकिस्तान की मीडिया ने नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है| पाकिस्तानी मीडिया ने नवाज शरीफ के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया है|

पाकिस्तानी अखबार ‘द नेशन’ ने लिखा है कि मोदी की वजह से पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ने के कगार पर पहुंच गया है| मोदी ने सार्क समिट कैंसल करा दी| पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करा दिया| मोदी किसी भी इंटरनेशनल फोरम पर हमारे मुल्क को नहीं छोड़ रहे| जबकि नवाज सरकार और पाक सेना अभी भी मुल्क में अच्छे और बुरे आतंकियों में फर्क करने में जुटी हुई है|

गोवा में रविवार को खत्म हुई ब्रिक्स समिट का जिक्र करते हुए अखबार ने लिखा कि अब तो चीन भी हमारे हाथ से निकल गया है| ब्रिक्स में मोदी ने परोक्ष रूप से हमें आतंक की मात्रभूमि कहा जिससे चीन भी सहमत दिखा|

अखबार ने हैरानी जताते हुए लिखा कि सरकार और सेना आतंकियों के बजाए मीडिया पर सख्ती और दबाव बना रहे हैं| जर्नलिस्ट को देश से बाहर जाने से रोका जा रहा है| ये बिलकुल भी सही नहीं है|

पाकिस्तान सरकार को सलाह देते अखबार ने तल्ख़ लहजे में लिखा है कि सरकार की पॉलिसी साफ होनी चाहिए| एक्शन दिखना चाहिए| सिर्फ चिल्लाने से काम नहीं चलेगा| पाकिस्तान को अब ये सोचना ही होगा कि देश के हित में क्या है?

अखबार ने लिखा है कि अच्छे या या बुरे का फर्क छोड़कर आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा| आर्मी और सरकार फैसला लेना होगा| नहीं तो आज अमेरिका हम पर दबाव डाल रहा है कल चीन भी ऐसा ही करेगा| अगर ऐसा हुआ तो नतीजे बेहद खतरनाक होंगे|

LIVE TV