85 बरस का हुआ भारत का टेस्ट, जानिए उस मैच का पूरा हाल

पहली बार टेस्ट मैचनई दिल्ली। 25 जून, 1932, इंडियन क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा दिन है। इसी दिन भारत पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरा था। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हुआ था। उस मैच में टॉस इंग्लिश टीम ने जीत पहले बैटिंग करने का फैसला किया था।

आज से ठीक 85 साल पहले 25 जून, 1932 को इंग्लैंड पहुंची टीम के कप्तान सीके नायडू, जबकि इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे थे डगलस जार्डिन। ये मैच 25 से 28 जून तक चला था।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 105.1 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए। कप्तान डगलस ने सबसे अधिक 79 रन और लेस अमेस ने 65 रन की पारी खेली।

भारत के लिए मोहम्मद निसार ने 93 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि अमर सिंह और सीके नायडू ने दो-दो विकेट झटके। भारतीय पहली पारी 189 रन पर ही ढ़ेर हो गई थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 275 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : … तो इस वजह से मुसलमान नाम के आगे लिखते हैं पंडित!

जवाब में पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरी भारत की टीम एक बार फिर कुछ खस नहीं कर सका और 187 रन ही बनाकर ऑल आउट हो गया। ये मुकाबला 158 रन से इंग्लैंड ने जीता था।

ऐसी थी प्लेइंग इलेवन

भारत- जनार्दन नावले (विकेटकीपर), नूमल जूमल, सैयद वजीर अली, सीके नायडू (कप्तान), सोरबी कोलाह, नाजिर अली, फिरोज पालिया, लाल सिंह, जहांगीर खान, अमर सिंह, मोहम्मद नासिर।

इंग्लैंड- पेर्सी होम्स, हर्बट स्टक्लिफ, फ्रैंक वॉली, वैसी हैमंड, डगलस जार्डिन (कप्तान), एडी पैंटर, लेस अमेस (विकेटकीपर), वाल्टर रॉबिंस, फ्रैडी ब्राउन, बिल वॉयस, बिल बाउस।

LIVE TV