चीन बना भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा, धड़ल्ले से छाप रहा इस देश की मुद्रा

नोटों की छपाई चीन मेंकाठमांडू। नेपाल के 1,000 रुपये के नोटों की छपाई चीन में हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल को 2.4 करोड़ 1,000 रुपये के नोट मिले हैं, जिसे चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्प ने छापा है। खबरों की माने तो यदि चीन अागे भी ऐसी ही कार्रवाई जारी रखता है तो इसका सबसे ज्यादा खतरा भारत को होगा।

नेपाल राष्ट्र बैंक के कार्यकारी निदेशक भुबन कादेल ने कहा कि चीन में छपाई की लागत कम है।

कादेल ने सिन्हुआ से कहा, “नोटों की गुणवत्ता वैसी ही है, जैसी अन्य देशों में छपकर आती थी, लेकिन लागत आधे से भी कम हो गई है।”

साल 2015 के भूकंप पीड़ितों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए समय पर नोट मिलना केंद्रीय बैंक के लिए जरूरी था।

एनआरबी 1,000 रुपये के सभी नोटों की डिलीवरी तीन बार में लेगी। पहली डिलीवरी के तहत 8.4 करोड़ नोट नेपाल को मिल चुके हैं।

चीनी कंपनी को बीते साल अगस्त में नेपाल के 1,000 रुपये के नोट छापने का टेंडर मिला था। यह कंपनी नेपाल के 100 रुपये के नोटों की भी छपाई कर चुकी है।

इससे पहले नेपाल के नोट इंडोनेशिया, फ्रांस तथा ऑस्ट्रेलिया की कंपनियां छापती थीं।

LIVE TV