नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन के कारण आया मलबा, यातायात हुआ ठप

 नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हो गया। मलबा हटाने के लिए एनएच ने जेसीबी भेज दी है। हाईवे बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।

रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया और मलबे से पूरी सड़क पट गई। सुबह के समय रास्ता बंद होने के कारण दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन ठप हो गया। एनएच में तमाम स्थानों पर कमजोर पहाड़ियों से मानसून में भूस्खलन होता रहता है। हनुमानगढ़ से बलदियाखान, ताकुला, बेलुवाखान तक का क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील है। ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पांडेय ने बताया कि जेसीबी पहुंच गई है। मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही मलबा हटाकर आवगमन सुचारु किया जाएगा।

LIVE TV