नहीं जा रहे कश्मीरी नेताओं के बुरे दिन, नजरबंदी होते ही हो सकती है गिरफ्तारी

जम्मू कश्मीर में नेताओं की हालत है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है. उनकी स्थिति और भी ज्यादा बद्तर होती जा रही है. भले ही केंद्र सरकार ने उनको नजरबंद से मुक्ति दे दी है. लेकिन अब उन नेताओं को इससे भी बुरी स्थिति का डर सता रहा है. फिलहाल जो भी हो इन दिनों कश्मीरी नेताओं का हाल आगे कुआँ पीछे खाईं वाला हो रहा है.

कश्मीरी नेताओं के बुरे दिन

नजरबंदी हटने के बाद अब गिरफ्तारी का डर-

जम्मू कश्मीर में मुख्यधारा से जुड़े कई नेताओं की इन दिनों हालत पतली हो रही है. सभी नेता इस समय बेहद पेचीदा स्थिति से गुजर रहे हैं. आपको बता दें कि जम्मू -कश्मीर के केंद्र शासित होते ही इन नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया था. फिलहाल सरकार ने उनको इस नजरबंदी से तो राहत दी. लेकिन उनको अब एक नया डर सताने लगा है. ये डर है गिरफ्तारी का.

शांत हुआ जामिया का माहौल, 22 दिनों बाद सोमवार को खुलेगा विश्वविद्यालय

भ्रष्टाचार के मामलों में हो सकती है गिरफ्तारी-

जम्मू -कश्मीर में प्रशासन की जिम्मेदारी संभल रहे उप राज्यपाल ने फिलहाल सभी नेताओं को जनवरी के ख़त्म होने से पहले ही सभी नजरबंद नेताओं को रिहा करने पर विचार कर रहे हैं. वैसे तो ये उन नेताओं के लिए खुशी की बात होनी चाहिए लेकिन अब उन नेताओं को एक नया डर सता रहा है. सूत्रों की मानें तो कुछ राजनेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी भी हो सकती है. पिछली सरकारों में जिन नेताओं ने बड़े पदों पर काम किया है, उनको भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है.

LIVE TV