नवाज शरीफ परिवार का भारत में कोई कारोबार नहीं

नवाज शरीफ परिवारइस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार ने पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोपों के जबाव में कहा है कि भारत में उनका कोई कारोबार नहीं है। जियो न्यूज के मुताबिक, नवाज शरीफ परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिजनों का भारत में किसी तरह का कारोबार नहीं है।

नवाज शरीफ परिवार का इमरान खान को जवाब

उन्होंने कहा, “इमरान खान को इस तरह के झूठे प्रचार से राष्ट्र को गुमराह नहीं करना चाहिए और निराधार आरोप लगाने पर उसे शर्म आनी चाहिए।”

वहीं, इमरान खान ने एक बार फिर से दावा किया है कि शरीफ परिवार का भारत में कारोबार है। हालांकि इसका हमेशा नवाज शरीफ की तरफ से खंडन किया जाता है और निराधार बताया जाता है।

सितंबर में पीटीआई के तहीरुल कादरी ने भारतीय कामगारों और शरीफ परिवार के बीच संबंधों की ओर इशारा किया था। बाद में शरीफ समूह के प्रबंध निदेशक यूसुफ अब्बास शरीफ ने खंडन करते हुए कहा था कि एक भी भारतीय शरीफ परिवार के चीनी मिल में काम नहीं करता है।

इमरान खान ने पिछले साल कहा था कि शरीफ ने भारत के अपने कारोबार से 6 करोड़ डॉलर की कमाई की है और उससे दो नए चीनी मिलों की स्थापना की है।

LIVE TV