भारत लौटे मोदी, कश्मीर मुद्दे पर बुलाई हाई लेवल मीटिंग

नरेंद्र मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा पूरी कर मंगलवार की सुबह नई दिल्ली लौट आये हैं| मोदी ने भारत लौटते ही कश्मीर की स्थिति की समीक्षा के मद्देनज़र हाई लेवल मीटिंग बुलाई है|

यह भी पढें: आतंकी वानी की मौत से खफा पाक ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त काेे किया तलब

भारतीय सेना द्वारा शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मारे जाने के बाद से कश्मीर घाटी में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी हैं, जिसमें अब तक 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे।

यह भी पढें: कश्‍मीर हिंसा : केन्‍या दौरा बीच में छोड़ स्‍वदेेश लौटे डोभाल, राजनाथ संग बनाई रणनीति

इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री ने पर्रिकर, जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर कश्मीर की स्थिति का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ अफ्रीका दौरे पर गए अजित डोभाल को दौरा बीच में ही छोड़कर सोमवार को स्वदेश लौटना पड़ा था।

LIVE TV