नगर पालिका खैर मैं भूखे गोवंश मरने के बाद जागा जिला प्रशासन, सामने इनकी लापरवाही…

REPORT –ARJUN VERSHNEY

अलीगढ़। नगर पालिका खैर मैं भूखे गोवंश मरने के बाद जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई कहने के बाद की गई है साथ ही इसमें अधिकारियों के साथ दोषी नगर पालिका परिषद खैर के चेयरमैन राजीव अग्रवाल पर भी आरोप लगा है वही राजीव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए इस कार्रवाई को नाजायज बताया है।

नगर पालिका

उनका कहना है कि खेल परिषद में बनी गौशाला में मिलने वाले चारे की रकम बहुत ही कम है और इस चारे की मिलने वाली रकम जितनी भी उन्हें प्राप्त होती है उसी आधार पर अधिकारियों को अवगत कराते हुए गोवंश को खिलाई जाती है ।

इसमें मेरा कोई भी कसूर नहीं बल्कि भूख से मरने वाले गोवंश मेरे सामने सिर्फ दो या तीन ही मरी हैं किसी कारण में गौशाला नहीं जा पाया जब मैं गया तो मुझे मालूम चला कि पहले भी गोवंश की भूख के कारण मौत हो चुकी थी और यह सब कुछ अधिकारी व गौशाला में कार्य कर रहे कर्मचारियों को मालूम था ।

दिल्ली के बाद गाजियाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, आज चौथे दिन भी यही हाल

इधर प्रशासन द्वारा मुझ पर आरोप लगाते हुए मुझको दोषी कहने पर मैं अपने ऊपर लगे आरोपों को नाजायज बताता हूं और यह सब कुछ अधिशासी अधिकारी खैर के कारण हुआ है जिन्होंने यह गोवंश मरने का सारा मुझ पर फोड़ दिया वहीं शासन द्वारा चारा ₹30 प्रति गोवंश निर्धारित किया गया है यह बहुत कम है ।

 

 

 

LIVE TV