दुनियाभर में दबदबा कायम करने पर उतारू ईरान ने किया नई मिसाइलों का परीक्षण

नई मिसाइलोंतेहरान। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने देश में चल रहे हवाई रक्षा अभ्यास में नई मिसाइलों की परीक्षण किया। समाचार एजेंसी ‘मेहर’ ने यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, अभ्यास के दौरान परीक्षण की गई मिसाइलों में स्वदेशी कम दूरी और मध्यम दूरी की प्रणालियां शामिल हैं। स्वेदशी मिसाइल 3-खोरदाद का परीक्षण शनिवार को किया गया। 75 किलोमीटर की सीमा वाली यह मिसाइल 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।

नई मिसाइलों का परीक्षण कर ईरान ने मचाई सनसनी

इसके अलावा 60 किलोमीटर दूरी वाली ताबास मिसाइल का भी परीक्षण किया गया, जो 30 किलोमीटर की ऊंचाई तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है।

आक्रामक और रक्षात्मक स्थिति में अत्यधिक फुर्तीली इस मिसाइल का डिजाइन और निर्माण आईआरजीसी द्वारा किया गया है।

‘मेहर’ के अनुसार, इस दौरान सैय्यद-2 नामक तीसरी मिसाइल का भी परीक्षण हुआ, जो तबास के समान गुणों वाली है। इसे ईरान के रक्षा मंत्रालय ने डिजाइन किया।

LIVE TV