दुबई में पड़ोसी का WIFI यूज करने के खिलाफ फतवा जारी….

एजेंसी/downloadदुबई : दुबई के एक शीर्ष धार्मिक विभाग ने वाई-फाई चोरी के मामले को भी इस्लाम से जोड़ दिया है। उनका मानना है कि अपने पड़ोसी के वाई-फाई की चोरी करना उचित इस्लामी व्यवहार नहीं है। इतना ही नही इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटीज विभाग की ओर से इस संबंध में फतवा भी जारी किया गया है।

विभाग ने इस फतवे को सोमवार को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया। यह फतवा किसी सवाल के जवाब के तौर पर आया है। इसमें कहा गया है कि यदि आपका पड़ोसी आपको सामने से आकरवाई-फाई यूज करने की इजाजत देता है, तो इसके उपयोग में कोई बुराई नहीं है।

लेकिन यदि आप बिना इजाजत के या उनसे बिना पूछे उनके वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। हाल के वर्षों में कई अन्य क्षेत्रीय धर्मगुरुओं ने भी इसी तरह का फतवा जारी किया है।

LIVE TV