दुनिया के 10 धनकुबेरों ने एक ही दिन में गंवा दिए 25.16 खरब रुपये, जानिए किस तरह हुआ यह नुकसान

कोरोना वायरस के मामलों में आ रही तेजी और पाबंदियों के बीच अमेरिका में शेयर बाजार बुधवार को एक बार फिर 3.5 फीसदी तक गिर गया। बाजार में हुई इस उथल-पुथल की वजह से दुनियाभर के धनकुबेरों के खजानों पर इसका असर पड़ा। एक अनुमान के अनुसार इससे दुनिया के टॉप 10 अमीरों को एक ही दिन में तकरीबन 34 अरब डॉलर यानी की तकरीबन 25.16 खरब रुपये का नुकसान हुआ।

CASH BLOWING OUT OF OPEN WINDOW

आपको बता दें कि फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट से ही प्रतिदिन पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार चढ़ाव की जानकारी हासिल होती है। जिस दौरान दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलता है तो यह इंडेक्ट हर पांच मिनट पर अपडेट होता है। हालांकि जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी निजी कंपनी से संबंधित है उनकी संपत्ति दिन में महज एक बार ही अपडेट होती है।

आइए जानते हैं कि 10 धनकुबेरों को हुआ कितना नुकसान

LIVE TV