दुनियाभर में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा, जानें किस देश में क्या है स्थिति

वैश्विक कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या जो करोड़ 49 लाख (24.9 मिलियन) से ऊपर हो गई है, जबकि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, मौतों की संख्या बढ़कर 840,000 हो गई है। रविवार की सुबह, दुनियाभर में कुल मामलों की संख्या 24,891,294 थी 

ये देश कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित

CSSE.Brazil के अनुसार कुल 5,948,426 संक्रमित मामलों  और 182,535 मौतों के साथ दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है।  विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार, दुनियाभर में 840,892 लोगों की मौत हो गई है। दूसरे स्थान पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में ब्राजील है। देश में अब तक  3,846,153 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ गए हैं और अब तक 120,262 मौते हो गई है।

इसी के साथ मामलों की दृष्टि से, भारत तीसरे (3,463,972), और रूस (982,573), पेरू (629,961), दक्षिण अफ्रीका (622,551), मैक्सिको (591,712), कोलम्बिया (590,492) स्थान पर है। स्पेन (439,286), चिली (408,009), अर्जेंटीना (401,239), ईरान (371,816), ब्रिटेन (334,916), सऊदी अरब (313,911), बांग्लादेश (308,259), फ्रांस (304,947), पाकिस्तान (295,372), तुर्की (267,0642)। ), इटली (266,853), जर्मनी (242,835), इराक (227,44) 6), फिलीपींस (213,131), इंडोनेशिया (169,195), कनाडा (129,639), यूक्रेन (119,751), कतर (118,407), बोलीविया (114,409), इजरायल (113,659), इक्वाडोर (112,906) और कजाकिस्तान (105,558), CSSE आंकड़े दिखाए गए हैं।

इन देशों में दस हजार से अधिक मौतें

बात करें 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों की तो मेक्सिको (63,819), भारत (62,550), ब्रिटेन (41,585), इटली (35,473), फ्रांस (30,601), स्पेन (29,011), पेरू (28,471), ईरान (21,359) हैं। ), कोलंबिया (18,766), रूस (16,977), दक्षिण अफ्रीका (13,981) और चिली (11,181)।

LIVE TV