दिग्विजय सिंह से आगे रहने पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा- मेरी विजय में ही धर्म की विजय है

 

लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. लगभग सभी सीटों से शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं. रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिख रही है तो कांग्रेस की हालत काफी कमजोर नजर आ रही है. पार्टी के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी से जीतना मुश्किल लग रहा है.

साध्वी प्रज्ञा

इसी बीच रुझानों में मध्यप्रदेश की भोपाल सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे दिख रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है. बढ़त मिलने को उन्होंने धर्म की विजय बताया है.

उमर अब्दुल्ला ने मोदी-शाह को जीत की बधाई दी

साध्वी ने कहा, ‘निश्चित मेरी विजय होगी. मेरी विजय में ही धर्म की विजय होगी. अधर्म का नाश होगा. मैं भोपाल की जनता का आभार व्यक्त करती हूं.

 

जानकारी के लिए बता दें कि साध्वी अपने चुनाव प्रचार के लिए कम और अपने बयानों के कारण चर्चा में ज्यादा रही हैं. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया था. बता दें दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मैं नर्वस हूं. मैं पहली बार चुनाव लड़ने जैसा महसूस कर रहा हूं. हालांकि उन्होंने अपनी जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी.

LIVE TV