‘दक्षिण चीन सागर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान तलाशे आस्ट्रेलिया’

दक्षिण चीन सागर विवादकेनबरा। ऑस्ट्रेलियाई संसद की सदस्य लिंडा बर्नी ने दक्षिण चीन सागर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देते कहा कि देश की सरकार को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए, न कि क्षेत्र में तनाव बढ़ाने वाले कदम उठाने चाहिए।

बर्नी ने एक बयान में कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आस्ट्रेलिया की सरकार दक्षिण चीन सागर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान तलाशे, न कि क्षेत्र में तनाव पैदा करने वाले हालात बनाए।

दक्षिण चीन सागर विवाद पर शांतिपूर्ण समाधान

उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान तनाव घटाने और विवाद के समाधान पर होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया सरकार को अपनी शर्ते नहीं थोपनी चाहिए, बल्कि विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयास करने चाहिए।”

उनका यह बयान द हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय पंचाट के मंगलवार के फैसले के बाद आया है, जिसमें दक्षिण चीन सागर पर चीन के ऐतिहासिक अधिकार को खारिज कर दिया गया।

LIVE TV