तुर्की में कार बम विस्फोट, 11 मरे

तुर्कीअंकारा। तुर्की के इस्तांबुल शहर में मंगलवार को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में सात पुलिसकर्मियों और चार नागरिकों की मौत हो गई। इस विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

तुर्की में विस्‍फोट

इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहीन के अनुसार, बम से लदी एक कार को पुलिस स्टेशन के पास उड़ा दिया गया। तुर्की के अंग्रेजी समाचार पत्र ‘हुर्रियत डेली न्यूज’ ने कहा कि पुलिस वाहन अपने नियमित गश्त पर इस्तांबुल विश्वविद्यालय जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनने को मिली थी।

इस साल इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्तांबुल में किए दो घातक हमलों और अंकारा में कुर्द उग्रवादियों द्वारा किए गए दो हमलों के बाद से ही यहां हाई अलर्ट जारी है।

LIVE TV