अफगानिस्तान : तालिबान हमले में 8 सैन्यकर्मियों सहित 9 मरे

तालिबानकाबुल| उत्तरी बाख प्रांत में शुक्रवार को अफगानी सेना की एक टुकड़ी पर तालिबान आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 8 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई और इस दौरान एक हमलावर भी मारा गया। इस हमले में प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर के बाहरी इलाके में अपरान्ह दो बजे (स्थानीय समय) 209 शाहीन सैन्य दल को निशाना बनाया गया। इससे बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “एक हमलावर मारा गया, एक को आत्मघाती जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया और तीसरे आतंकी को पकड़ने का प्रयास जारी है।”

हमलावर सेना की वर्दी में सेना की दो जीपों में पहुंचे और सामने के गेट से होते हुए आगे निकल गए।

बयान के अनुसार, “उन्होंने एक रॉकेट छोड़ा और एक मस्जिद पर हमला किया, जहां सैन्यकर्मी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।”

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

LIVE TV