डोनाल्‍ड के ये छह ‘ट्रंप कार्ड’ दिलाएंगे अमेरिकी बादशाहत!

वॉशिगटन। अमेरिकी चुनाव में इस समय अगर कोई शख्‍स सबसे ज्‍यादा सुर्खियां बटोर रहा है तो वह अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप हैं। इस चुनाव में उनकी पार्टी की ओर खड़े़े किए बाकी उम्‍मीदवारों का पत्‍ता लगभग साफ हो चुका है। और अब उनका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है। ट्रंप ने अपने प्रचार के दौरान कई विवादास्पद बयान दिए हैं। जिसके कारण उन्‍हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है लेकिन इन सबसे बेखबर डोनाल्‍ड  ट्रंप अमेरिकियों में लगातार लोकप्रिय होते जा रहे हैं।और उनके अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की राह लगातार मजबूत होती जा रही हैं। ट्रंप ने कहा था कि मुस्लिमों को अमेरिका में आने से रोका जाए। वह आज भी अपने बयान पर कायम हैं। अाइए नजर डालते हैं डोनाल्‍ड  ट्रंप की उन नीतियों और विचारों पर जिन में उन्‍हें पूरा विश्‍वास है।

डोनाल्‍ड  ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप की योजना

1. मुसलमानों ने 9/11 हमले का जश्न मनाया- ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि अरब मूल के अमरीकियों ने न्यू जर्सी में 9/11 के हमले का जश्न मनाया था। वो कहते है कि ऐसे सार्वजनिक प्रदर्शन अमेरिका में रहने वाले मुसलमानों की मनोस्थिति को दर्शाते हैं। हालांकि उनके दावे का समर्थन करती कोई मीडिया रिपोर्टस कहीं मौजूद नहीं है।

2. मस्जिदों की निगरानी हो- ट्रंप का मानना है कि ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के दौरान मुसलमानों पर नजर रखी जानी चाहिए।’ हालांकि वो सभी अमेरिकी मुसलमानों के आंकड़े जमा करने के बयानों से पलट चुके हैं लेकिन उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उनके मस्जिदों पर नजर रखने के बयान को ‘राजनीतिक रूप से गलत’ माना जाता है।

3. सच उगलवाने के लिए सख्त यातनाएं देना सही- इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका को पूछताछ के लिए ‘कठोर’ तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चरमपंथी जिस तरह से लोगों का सिर कलम करने जैसे तरीक़े अपनाते हैं उनकी तुलना में ये बेहद मामूली हैं.

4. आईएस पर भारी बमबारी करेंगें- उनका कहना है कि आईएस के ख़िलाफ़ उनका रवैया बहुत सख़्त होगा. और वो आईएस के पास तेल का जो ज़ख़ीरा है उसे उसके क़ब्ज़े से निकाल लेंगे.

5. सरल टैक्स कोड बनाएं- ट्रंप चाहते हैं कि 25 हज़ार डॉलर से कम आय वालों को कोई टैक्स न देना हो. वो एक टैक्स फॉर्म भरेंगे जिसमें लिखा होगा ‘मैं जीता.’ वो व्यापार कर को 15 फ़ीसद तक कम करने के पक्ष में हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों को विदेशों से देश पैसा वापस लेने के लिए 10 फ़ीसद की दर से कर देना होगा.

6. अमेरीका और मेक्सिको के बीच दीवार- चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि मेक्सिको से आने वाले प्रवासी ‘नशीली दवाओं की तस्करी में लगे हैं. उनके मुताबिक ‘जब वो अमरीका आते हैं तो अपराध उनके साथ आता है, और ये लोग बलात्कारी हैं.’ वो कहते हैं कि इससे सीरिया की तरफ़ से आने वाले शरणार्थियों पर भी रोक लगेगी. उनका ये भी कहना है कि अमरीका और मेक्सिको के बीच तैयार की जानेवाली दीवार के निर्माण के लिए पैसा मेक्सिको को देना चाहिए. बीबीसी का अनुमान है कि ऐसी दीवार के निर्माण में 2.2 अरब डॉलर से लेकर 13 अरब डॉलर तक ख़र्च होगा।

 

LIVE TV