ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के बाद ट्रंप का स्नैपचैट अकाउंट हुआ बैन, हिंसा फैलाने का लगा आरोप

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों से सत्ता जाने ही वाली है। कुछ दिन और बचे हुए हैं जिसके बाद जो बाइडेन व्हाइट हाउस पर कबजा कर लेंगे। इन दिनों ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि अमेरिका में हुए कैपिटल हिंसा के बाद ट्रंप को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। बीते दिनों उन्हें ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया गया था। लेकिन इसी बीच उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। ट्रंप को स्नैपचैट के द्वारा परमॉनेंट ब्लॉक कर दिया गया है।

इस बात की जानकारी खुद कंपनी के द्वारा दी गई है। कंपनी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को परमानेंट ब्लॉक/बैन कर दिया गया है। यह तो ट्रंप के लिए अब सामान्य घटना है क्योंकि उन्हें इस से पहले भी कई अन्य प्लैटफॉर्म भी झटका दे चुके हैं। वहीं इन तमाम प्लैटफॉर्म से हटा देने के बाद ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि वे अपना खुद एक प्लैटफॉर्म लेकर आएंगे। बता दें कि यूट्यूब ने बीते दिनों ट्रंप के कई भाषणों को हटा दिया था।

LIVE TV