आज बिहार जानें वाले पढ़ ले ये खबर,कई ट्रेन रद्द और बदला रूट

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर छपरा ग्रामीण रेल खंड पर सीमित ऊंचाई के सब-वे (एलएचएस) के निर्माण कार्य के लिए चार जून को ब्लॉक लिया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि इस वजह से कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन और रिशिड्यूलिंग किया गया है।

ट्रेन रद्द

ये ट्रेनें की गई हैं निरस्त
04 जून को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 12529 पाटलिपुत्र लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
04 जून को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
04 जून को 55008, 55007 गोरखपुर पाटलिपुत्र गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
04 जून को 55022 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।
05 जून को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इनका किया गया है मार्ग परिवर्तन
04 जून को दरभंगा से चलने करने वाली 12565 दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फ रपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते से चलेगी।
शार्ट टर्मिनेशन, शार्र्ट ओरिजिनेशन.
चार जून को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 11123 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस छपरा से प्रस्थान करेगी ।

बार-बार आधार कार्ड अपडेट कराना माना जाएगा अपराध, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

इन्हें किया गया है रि-शिड्यूल

04 जून को 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 200 मिनट रिशिड्यूल कर चलेगी
04 जून को 14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर से 180 मिनट रिशिड्यूल हो कर चलेगी
04 जून को 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 180 मिनट रिशिड्यूल हो कर चलेगी
04 जून को 14617 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा से 75 मिनट रिशिड्यूल हो कर चलेगी
04 जून को 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 200 मिनट रिशिड्यूल हो कर चलेगी
04 जून को 15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 240 मिनट रिशिड्यूल हो कर चलेगी
04 जून को 18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस को छपरा से 240 मिनट रिशिड्यूल कर के चलेगी।

ये ट्रेनें नियंत्रित करके चलाई जाएंगी
04 जून को गोरखपुर से जाने वाली गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस, गोरखपुर छपरा के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
04 जून को किशनगंज से जाने वाली 15715 किशनगंज अजमेर एक्सप्रेस कटिहार सोनपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर के चलाई जाएगी।
04 जून को 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस को आजमगढ़ से 180 मिनट नियंत्रित कर चलेगी

LIVE TV