ट्रेन की चपेट में आने से युवक ने गंवाए अपने दोनों पैर, घंटों तड़पता रहा स्टेशन पर !

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

उत्तराखंड : लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दोनों पैर गवां चुका यात्री घंटों तक रेलवे स्टेशन पर पडा दर्द से तड़पता रहा लेकिन सूचना के घंटों बाद भी 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची |

जिस पर रेलवे पुलिस द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर यात्री को अस्पताल भेजा गया | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईश्वरचंद (40 वर्ष) पुत्र जगदीश सिंह निवासी गोपालगंज कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से सिवान से पंजाब जा रहा था |

लक्सर रेलवे स्टेशन पर वह पानी पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा कि इसी बीच ट्रेन चल पड़ी | जिस पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह प्लेटफॉर्म से नीचे जा गिरा तथा ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर अलग हो गए |

लेकिन ईश्वर ने हिम्मत दिखाते हुए खुद के बारे में पुलिस को जानकारी दी और खुद को इलाज के लिए जल्दी भिजवाये जाने की गुहार भी पुलिस से लगाई |

जीआरपी द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया लेकिन घंटों बाद भी 108 मौके पर नहीं पहुंची तथा ट्रेन की चपेट में आकर अपने दोनों पैर गवां चुका यात्री दर्द से तड़पता रहा |

 

दरिन्दे ने 13 साल के बच्ची के साथ किया रेप, हाथ-पैर बांध कर घर से दूर फेंक हुआ फरार !

 

जिस पर जीआरपी पुलिस द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस को बुलाया गया तथा ट्रेन की चपेट में आए यात्री को अस्पताल भिजवाया गया |

वहीं साबर सिंह एसआई जीआरपी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर अपने दोनों पैर गंवाने वाला यात्री लक्सर रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा था कि चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान उक्त हादसा हुआ तथा यात्री अपने दोनों पैर गवा बैठा |

108 एंबुलेंस को उनके अलावा अन्य कई लोगों द्वारा फोन किया गया लेकिन घंटों बाद भी 108 नहीं पहुंची जिस पर प्राइवेट एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया |

उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है | वहीं लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया |

 

LIVE TV