ट्रंप के विरोध में उतरा हॉलीवुड, शपथ ग्रहण समारोह से पहले निकलेगी रैली

ट्रंप के विरोधलॉस एंजेलिस। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारी अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अपनी नाराजगी का प्रदर्शन करते नजर आए। वहीं वहां के नागरिक ही नहीं हॉलीवुड हस्तियां भी ट्रंप के विरोध में नजर आ रही हैं।

मार्क राफेलो, माइकल मूर और रोसी परेज जैसे हॉलिवुड अभिनेता अगले सप्ताह होने वाले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह से पहले न्यूयार्क में डोनाल्ड ट्रंप विरोधी रैली निकालने की योजना बना रहे हैं। राफेल ने ‘हालिवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ सें कहा,”हम वाशिंगटन को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम भेदभाव और हानिकारक नीतियों के खिलाफ आज और आने वाले समय में भी हमेशा लड़ते रहेंगे।”

आयोजकों ने कहा कि वे शपथ ग्रहण समारोह में न्यूयार्क से हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद जता रहे हैं, जिसमें ग्रीनपीस समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

वहीं प्रदर्शनकारी ट्रंप की नीतियों जैसे प्रवास,जलवायु परिवर्तन,स्वास्थ्य, कामगारों के अधिकार एवं अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर आयोजकों के रंग में भंग डालना चाहते हैं।

रफेलो ने कहा, ”प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोग अपने मूल्यों को बचाने के लिए एक दूसरे का साथ दे रहें हैं।

प्रदर्शनकारी ट्रंप इंटरनेशनल होटल और टॉवर के बाहर रैली की योजना बना रहे हैं!

LIVE TV