झुलसाऊ गर्मी में प्रियदर्शनी भी निकल पड़ीं अपनी सीट के लिए , फॉलो कर रहीं प्रियंका का तरीका !

देश के सबसे बड़े राजघरानों में शुमार सिंधिया राजपरिवार की महारानी प्रियदर्शिनी राजे 46 डिग्री तापमान की झुलसाऊ गर्मी में निकल पड़ी हैं. जिस तर्ज प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में खुद को तपा रहीं हैं, ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश में अपने परिवार की पारम्परिक सीट को बरकरार रखने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने भी खुद को सियासी मैदान में झोंक दिया है. सिंधिया राजघराने की महारानी प्रियदर्शिनी ने गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में ही डेरा जमा लिया है.

शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में प्रियदर्शिनी कम समय में ही लोकप्रिय हो गईं हैं. वह कभी बैलगाड़ी पर सवार हो जाती हैं तो कभी कुएं पर पानी पीकर ग्रामीणों के  बीच बैठ जाती हैं. सुबह नौ बजे से लेकर रात दस बजे तक प्रियदर्शिनी जनता के बीच ही मौजूद मिलती हैं. उनकी कमरा बैठकें सियासी कैंपेन का सबसे प्रभावशाली स्टाइल साबित हो रहा है.

सिंधिया राजपरिवार के कब्जे वाली मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित गुना-शिवपुरी सीट पर कांग्रेस ने इस बार भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही मैदान में उतारा है. क्योंकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश का भी प्रभारी देकर उनकी जिम्मेदारी का विस्तार किया है.

इसी के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास अपने क्षेत्र में बचे सीमित समय की भरपाई करने खुद उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने मैदान संभाला है. बेशक वह अब तक राजनीति से दूर थीं, लेकिन वह जनता के बीच पहुंचकर लोगों को सीधे खुद से कनेक्ट कर रहीं हैं.

सुबह नौ बजे से लेकर रात दस बजे तक सिंधिया राजघराने की यह महारानी शिवपुरी-गुना लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच जनसमस्याओं को सुनने के साथ नक्कड़ सभा और कांग्रेस की योजनाओं का बखान करती देखी जा रहीं हैं.

प्रियदर्शिनी कहती हैं, “गुना लोकसभा क्षेत्र तो मेरा घर है और यहां के लोग मेरा परिवार. सुख-दुख की घड़ी में सिंधिया परिवार और यहां की जनता साथ रही है. हमारा परिवार यहां की जनता के साथ सदा खड़ा रहेगा. हम ज्योतिरादित्य सिंधिया के पंद्रह सालों के विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त लेकर जनता के बीच हैं, वहीं भाजपा के पास सिर्फ जुमले, झूठे वादे ही हैं.”

8 मई को बाजारों में होगा सबसे सस्ता Google Pixel, देखें क्या है खास…

शिवपुरी स्थित अपनी बॉम्बे कोठी में ठहरीं प्रियदर्शिनी ने पूरे चुनाव मैनेजमेंट को अपने ही हाथ में ले रखा है. शिवपुरी के साथ गुना और अशोकनगरमें भी उन्होंने अपना पूरा प्रोग्राम तैयार किया है.

उनका पूरा फोकस यूथ और महिलाओं पर है. वह लोगों से सीधे फोन बात कर रहीं हैं तो किसी भीआकस्मिक सूचना पर सीधे लोगों के बीच पहुंच जाती हैं. शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के चन्दावनी गांव में आग लगने की सूचना पर वह  अपने सभीकार्यक्रम निरस्त कर गांव में पहुंच गईं.

वहां उन्होंने नुक्सान देखा और लोगों को मदद का भरोसा भी दिया. उनका अंदाज किसी पेशेवर नेता की तरह तोबिल्कुल नहीं है. हां, प्रियंका गांधी से जरूर मेल खाता है. वह गरीब से खुद को सीधा कनेक्ट करने में सफल हो रहीं हैं और लोग भी उनके साथ खड़े होरहे हैं. प्रियदर्शिनी की एंट्री ने भाजपा की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मीडिया सलाहकार पंकज चतुर्वेदी कहते हैं, “श्रीमती सिंधिया ने जिस प्रकार से चुनावी कैंपेन की कमान संभाली है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि मध्य प्रदेश को एक और लोकप्रिय, कर्मठ राजनेता मिल गया है. जनसेवा की जिस भावना से वह कार्य कर रहीं हैं और जनता भी उनको पसंद कर रही है इसका लाभ गुना-शिवपुरी के साथ पूरे मध्य प्रदेश को मिलना तय है.”

गुना- शिपपुरी लोकसभा सीट सिंधिया राजवंश के पुराने प्रभाव में है. 2001 में माधवराव के निधन के 2002 में यहां उपचुनाव हुए. इन उपचुनावों में माधवराव के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां से खड़े हुए और जीत गए. उसके बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया ही यहां से जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस यहां 9 बार तो बीजेपी 4 बार जीत चुकी है. गुना लोकसभा सीट में विधानसभा की 8 सीटें शिवपुरी, बमोरी, चंदेरी, पिछोर, गुना, मुंगावली, कोलारस, अशोक नगर आती हैं. इस सीट पर 16,70,528 मतदाता हैं.

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना समर्थन दिया तो मुकाबला कांग्रेस और भाजपा

के बीच ही रह गया है. बसपा प्रत्याशी के समर्थन के बाद कांग्रेस यहां और मजबूत हो गई. भाजपा ने यहां केपी यादव को मैदान में उतारा है. लेकिन लोग सिंधिया जैसी शख्सियत के आगे भाजपा प्रत्याशी को कमजोर मानकर चल रहे हैं.

 

LIVE TV