जेट एयरवेज के कर्मचारियों को होटल में मिलेगी नौकरी, मदद के लिए आगे आया टाटा समूह…

बंद हो चुकी जेट एयरवेज के कर्मचारियों को नौकरी के जरिए मदद करने में अभी तक देश में कार्यरत अन्य विमानन कंपनियां आगे आई थी। स्पाइसजेट से लेकर के एयर इंडिया और विस्तारा भी कई लोगों को रोजगार दे चुकीं हैं। अब इसी क्रम में टाटा समूह की एक और कंपनी ने भी जेट के पूर्व कर्मचारियों की मदद का एलान किया है।

जेट AIRWAY

 

 

बता दें की टाटा समूह के ताज होटल ने जेट एयरवेज के पूर्व कर्मचारियों को अपने यहां पर नौकरी देने का एलान किया है। ताज होटल ने कहा है कि वो जेट एयरवेज के केबिन क्रू को अपने यहां नौकरी देगा। फिलहाल यह नौकरियां उन लोगों को मिलेंगी जो मुंबई के रहने वाले है।

आम लोगों को मिली बड़ी राहत, दिल्ली में कम हुए पेट्रोल के दाम…

 वहीं ताज समूह का कहना है कि वो विस्तार के चरण में है। प्रत्येक महीने वो एक होटल खोलेगी। फिलहाल पूरे देश में ताज के पास 149 होटल हैं, जिनमें 17,823 कमरे हैं। विस्तार के लिए उसे बहुत से लोगों की आवश्यकता पड़ेगी जिनको होटल, हवाई क्षेत्र और पर्यटन की जानकारी है। ऐसे में जेट एयरवेज के कर्मचारी अपने अनुभव के आधार पर ताज होटल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि ताज समूह ने यह नहीं बताया है कि वो कितने कर्मचारियों को नौकरी पर रखेगी। इन कर्मचारियों को ग्राहकों से डील करना होगा। ऐसे में इन्हें होटल के रिसेप्शन या फिर रेस्टोरेंट में आसानी से नौकरी दी जा सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार जेट के एक वरिष्ठ अधिकारी राहुल तनेजा अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से और ई-कॉमर्स कंपनियों से अपने कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए बात कर रहे हैं। तनेजा ने विस्तारा एयरलाइंस, स्पाइसजेट और अमेजन कंपनी से बात की है।

हाल ही में स्पाइसजेट और विस्तारा ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। विस्तारा ने जेट के 550 कर्मियों को नौकरी पर रखा था, इनमें से 100 पायलट हैं। वहीं जेट एयरवेज ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए मेडिक्लेम सुविधा को बंद कर दिया है। इसके अलावा विस्तारा और एयर एशिया जल्द ही जेट एयरवेज के खड़े हो चुके विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर लेगी।

दरअसल टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर विस्तारा ने जेट एयरवेज के 450 केबिन क्रू स्टाफ को अपने यहां पर नौकरी दी है। फिलहाल एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गो एयर कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एयर एशिया जेट एयरवेज के बोइंग 737 को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है।
भारी नकदी संकट से डूबने की कगार पर पहुंची निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज अपने 20,000 से अधिक कर्मचारियों की अब मेडिक्लेम सुविधा भी बंद कर दी है। एयरलाइन ने कर्मचारियों से कहा है कि वह समूह मेडिक्लेम पॉलिसी का प्रीमियम भरने की स्थिति में नहीं है।

 

LIVE TV