जेएनयू छात्रों के विरोध प्रदर्शन में साथ आया डीयू, अब किस बात पर संभलेगा विवाद

नई दिल्ली।  जेएनयू का बवाल जो फीस बढ़ोतरी को लेकर था वह थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. छात्रों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बीच इस मसले को लेकर बातचीत हुई. जेएनयू छात्रों को अब कुछ भी समझा पाना दिखाई नहीं दे रहा है. वह सभी लोग अपनी ही बात पर अड़े हुए हैं. इतना ही नहीं जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन में अब डीयू के छात्र भी आ गए हैं.

जेएनयू

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘DUSU ने JNU को समर्थन करने का फैसला किया है और बुधवार को एचआरडी मंत्रालय तक मार्च निकाला जाएगा.

महाराष्ट्र में आज बन सकती है बात, NCP – कांग्रेस की अलग-अलग बैठक…

यह लड़ाई उच्च शिक्षा के लिए है. सस्ती शिक्षा अधिकार है और ये विशेषाधिकार नहीं है. JNU और DU के छात्र एचआरडी मंत्रालय तक एक साथ मार्च निकालेंगे. यह मार्च मंडी हाउस से निकाला जाएगा.

बेनतीजा रही एचआरडी पैनल की बैठक

जेएनयू के छात्रों और एचआरडी मंत्रालय के पैनल के बीच बुधवार को बातचीत हुई. बैठक के बाद छात्रों ने विरोध जारी रखने का ऐलान किया तो एचआरडी पैनल ने बातचीत को साकारात्मक बताया. अगली मुलाकात शुक्रवार को होगी. तब तक छात्र अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

 

LIVE TV