जानिए खाने की ऐसी मीठी चीजों के बारे में जिन्हें खाने के हैं कई फायदे

स्नैक्स के रूप में कुछ मीठी वस्तुओं को शामिल करने की यहाँ प्रथा रही है। लेकिन बदलती जीवनशैली में मीठी चीजों से परहेज करना उचित है। जानिए ऐसी ही कम मीठी चीजों के बारे में विस्तार से…

जानिए खाने की ऐसी मीठी चीजों के बारे में जिन्हें खाने के हैं कई फायदे

खाने में अगर नमक न हो, तो वह बेस्वाद लगता है। इसी प्रकार थाली से अगर मीठे को पूरी तरह गायब कर दिया जाए, तो भी वह फीकी लगने लगती है। लेकिन बदलती जीवनशैली और तनाव ने हमारे शरीर को बीमारियों का घर बना दिया है, जिसकी वजह से न चाहते हुए भी हमें अपने आहार में बहुत सारी चीजें खत्म करनी पड़ती हैं।

हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या थी अनीता की मौत, झूठी साबित हुई सूडा निदेशक उमेश सिंह पर दर्ज FIR

घी और तेल के साथ-साथ मीठा एक ऐसी चीज है, जिससे लोग बहुत ज्यादा परहेज करने लगे हैं, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि अत्यधिक मीठा सेहत के लिए कितना हानिकारक होने लगा है। लेकिन मीठे को पूरी तरह नकार देना भी कोई समझदारी नहीं है। शरीर को सुचारु रूप से चलाने और ऊर्जा का स्तर बनाए रखने के लिए संतुलित मात्रा में मीठे का सेवन भी बहुत जरूरी है। लोग अब इस बात को अच्छी तरह परख लेते हैं कि उनकी सेहत के हिसाब से उनके लिए किस तरह का मीठा लाभदायक है। ऐसे कुछ बेहद स्वादिष्ट व्यंजन हैं, जो मीठे होने के बावजूद आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाते।

शुगर फ्री मालपुआ
उत्तर भारत में विशेष रूप से पसंद की जाने वाली यह मिठाई खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है। मालपुआ वैसे तो मैदा से बनाया जाता है, लेकिन यदि आप इसे गेहूं से बनाएं और इस चीनी की चाशनी की जगह गुड़ की चाशनी से मीठा करें, तो यह स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी खयाल रखेगा। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप चाहें तो मालपुए के अंदर नारियल, खरबूजे के बीज, हरी इलाइची के पाउडर का मिश्रण भी भर सकते हैं और नॉनस्टिक तवे पर भी सेंक सकते हैं।

फ्रूट योगर्ट
यह अपने आप में एक बेहद शानदार और पावर पैक्ड मीठा है। इसके लिए दही को मलमल के कपड़े में बांधकर उसका सारा पानी निचोड़ लें और फिर अपनी पसंद के फल डालकर ठंडा कर लें तथा कतरे हुए बादाम से गार्निश करके परोसें। वैसे तो फलों की वजह से इसमें अपने आप मिठास आ जाती है। फिर भी आप चाहें तो मीठा बढ़ाने के लिए ऊपर से थोड़ा शहद डाल सकते हैं।

लौकी की खीर
लौकी के नाम से लोग अकसर नाक-भौं सिकोड़ने लगते हैं, लेकिन गर्मियों के लिहाज से यह एक बेहद लाभकारी सब्जी है। यह शरीर को ठंडा रखने का काम करती है, इसलिए डेजर्ट में इस बार लौकी की खीर ट्राई करें। यह बिलकुल साधारण चावल की खीर की तरह की पकती है। बस इसमें लौकी कद्दूकस करके निचोड़कर डालें और मिठास के लिए शहद का इस्तेमाल करें। पक जाने पर इसे अच्छी तरह से ठंडा होने के लिए फ्रिज में कुछ देर के लिए रख दें। ठंडा होने पर इसे ड्राईफ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।

गुलकंद शेक
गर्मियों में कोल्ड कॉफी, ठंडी लस्सी या मैंगो शेक पीना भला किसे पसंद नहीं होता। लेकिन मीठे से परहेज करने वाले लोगों को यहां भी अपने स्वाद से समझौता करना पड़ता है। पर आप चाहें तो इस बार गुलकंद शेक ट्राई कर सकते हैं। इसकी तासीर बेहद ठंडी होती है और पीने में यह बेहद स्वादिष्ट होता है।

अफसरों की गिरफ़्तारी से मेरा कोई लेना देना नहीं – पी चिंदबरम…

फिरनी
यह एक ऐसी भारतीय मिठाई है, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत पोषक भी होती है। पिसे हुए चावल को दूध में पकाकर बनाई गयी फिरनी को यूं तो चीनी से मीठा किया जाता है, लेकिन यदि इसमें गुड़ की मिठास डाली जाए, तो इसकी पोषकता और भी बढ़ जाती है। गुड़ में बहुत से एंटीऑक्सिडेंट और खनिज जैसे सेलेनियम और जिंक पाये जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बहुत आवश्यक होते हैं।

LIVE TV