जानिए कच्‍चे तेल की वजह से डीजल हुआ सस्‍ता, पेट्रोल पर नहीं मिली कोई राहत…

आम लोगों को डीजल के दाम में एक बार फिर राहत मिली है. गुरुवार को दिल्ली में डीजल के भाव 15 पैसे कम हो गए. वहीं कोलकाता में 11 पैसे, मुंबई और चेन्‍नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इंडियन ऑयल की बेवसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की नई कीमत क्रमश: 66.35 रुपये, 68.37 रुपये और 69.53 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

 

 

लेकिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. यह लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल में स्थिरता बनी हुई है. दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर बने रहे.

पुलिस की शर्मनाक हरकत: लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई, तो बॉडी को नहर में फेंक दिया !

वहीं कच्चे तेल के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है और अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से उपर चली गई है. ऐसे में बाजार के जानकारों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की संभावना पर विराम लग सकता है.

दरअसल पिछले सप्ताह आम बजट 2019-20 में उत्पाद शुल्क और उपकर में वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा हो गया था. इसके बाद तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. हालांकि पेट्रोल की कीमतों में ज्यादा राहत नहीं मिली है. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था.

 

LIVE TV