जानिए आखिर क्यों युवा सिंगल रहना कर रहे हैं पसंद , रिलेशनशिप से भाग रहे हैं दूर

नई दिल्ली : व्यस्त जीवनशैली में लोग इतना घिर चुके हैं कि दूसरी चीजों के लिए समय निकाल पाना या सोचना मुश्किल लगता है। लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं है आजकल के युवाओं की सोच में पहले के लोगों की तुलना में इतना फर्क आ चुका है कि उनके विचार सुनकर शायद कुछ लोगों को अजीब लगे।

युवा

वहीं एक सर्वेक्षण के मुताबिक ज्यादातर युवा सिंगल ही रहना चाहते हैं, जहां उन्हें शादी में विश्वास नहीं है। इसके पीछे बदलती लाइफस्टाइल और विचार बड़ा कारण हैं।

मोदी ने महागठबंधन को बताया सराब , तो सपा ने मोदी और शाह को कहा- नशा

बता दें की टिंडर और कंसल्टिंग फर्म मोरार एचपीआई के अनुसार, 18 से 25 वर्ष की आयु के बतौर सिंगल जीवन बिताने वाले युवाओं में से 86 प्रतिशत का कहना है कि, सिंगल रहते हुए जीना आसान है और ये उन्हें सकारात्मकता की और खींचता है। कुछ युवाओं के अनुसार सिंगल होते हुए उनके लिए अवसर काफी बढ़ जाते हैं।

90 प्रतिशत युवाओं का कहना है कि वे हर हफ्ते एक या दो डेट पर जाते हैं। साथ ही 77 प्रतिशत युवाओं का मानना है कि जो लोग सिंगल होते है वो ज्यादा नई और रोमांचकारी चीजों का अनुभव कर पाते हैं। हालांकि पुरानी पीढ़ी के लिए ये अवधारणा शायद अजीब हो सकती है लेकिन आज की पीढ़ी के लिए अपने अनुसार अकेले या सिंगल रहना कोई बुरी बात नहीं है। बल्कि ये एक आजकल लाइफस्टाइल की पसंद बनता जा रहा है।

दरअसल इतना ही नहीं ‘conscious uncoupling’ जिसका मतलब है कि लोग अपने पार्टनर से कुछ वक्त के लिए अलग होने का स्मार्ट फैसला लेते हैं, जिस दौरान लोग अपने पार्टनर को आजादी देते हैं ताकि वे खुद को समय दें सकें, दोस्तों और परिवार को समय दें और करियर पर ध्यान दें सकें।

जहां डॉक्टर डार्सी स्टर्लिंग टिंडर डेटिंग और रिश्ते प्रवृत्ति विशेषज्ञ के अनुसार, नई पीढ़ी के लोग और युवा दुनिया में चल रही चीजों और अवसरों के लेकर काफी सजग हैं। उनके लिए दोस्त, काम और परिवार सभी उनकी खुशी के लिए महत्वपूर्ण हैं और अब अक्सर इसे पार्टनर के आगे प्राथमिकता देते हैं।

वहीं आज के, युवा किसी के साथ रिलेशनशिप को अपनी पहले से ही सफल जिंदगी में एक एक्स्ट्रा बोनस की तरह देखते हैं। जो निश्चित रूप से कुछ पीढ़ियों पहले लोगों के लिए उनके जीवन का अहम हिस्सा हुआ करता था। युवा डेटिंग को केवल एक साथी से मिलने के साधन के रूप में नहीं देखते हैं, कई लोग स्वयं-खोज और आत्मविश्वास निर्माण के रूप में डेटिंग का उपयोग करते हैं।

 

LIVE TV