सामने आया जाकिर नाईक, फिर की गन्दी बात

जाकिर नाईकमुंबई: विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। जाकिर नाईक की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में आयोजित हुई।

जाकिर सऊदी अरब से स्काइप के जरिए अपनी बात रखी। जाकिर नाईक ने कहा- मैं शांति का दूत हूं और मासूमों के कत्ल की निंदा करता हूं। जाकिर नाईक ने कहा कि मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है।

जाकिर नाईक के बोल-

उन्होंने कहा भाषणों से किसी को प्रेरणा नहीं मिली है।

इस्लाम में शराब पीना हराम नहीं है।

देश हित में आत्मघाती हमले जायज हैं।

उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या इस्लाम में हराम है।

कमांडर के कहने पर आत्मघाती हमला किया जा सकता है।

मैं फ्रांस हमले की निंदा करता हूं।

पीस टीवी क़ानूनी सैटेलाइट चैनल है।

मेरे कोई भाषण गलत नहीं हैं तो टीवी बैन क्यों?

सरकार मुस्लिम चैनल के कारण प्रसारण की इजाजत नहीं दे रही।

इससे पहले जाकिर की प्रेस कॉन्फ्रेंस तीन बार रद्द हो चुकी है। पहले ये बताया गया था कि जाकिर की प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 जुलाई को होगी। फिर 12 जुलाई को होगी। लेकिन वो रद्द कर दी गयी… फिर कहा गया कि 14 जुलाई की सुबह साढे 11 बजे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस होगी लेकिन इसे भी रद्द कर दिया गया।

LIVE TV