जर्मनी के बार में बम लगाते समय विस्फोट, हमलावर की मौत, 12 घायल

जर्मनी बर्लिन। जर्मनी के आंसबाख के एक बार में विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई। ‘एक्सप्रेस डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि विस्फोट में 12 लोग घायल हो गए। रिपोर्टों के मुताबिक, एक शख्स को संगीत महोत्सव में जाने की मंजूरी नहीं दी गई जिसके बाद उसने बार में विस्फोटक रख दिया। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

जर्मनी के बावेरिया में एक सप्‍ताह में तीसरा हमला

यह बावेरिया में एक सप्ताह के भीतर हुआ तीसरा हमला है। बावेरिया के गृह मंत्री जाओचिम हेर्रमैन ने बताया कि 27 वर्षीय व्यक्ति पास में हो रहे पॉप संगीत समारोह को निशाना बना रहा था। शरण संबंधी उसका आवेदन एक वर्ष पहले अस्वीकार कर दिया गया था।

आंसबाख के मध्य स्थित एक बार के समक्ष कल रात करीब 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए विस्फोट के बाद कन्सर्ट से करीब 2500 लोगों को निकाला गया। पुलिस ने शहर के बीच स्थित इलाके को घेर लिया है और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं। अधिकारी विस्फोट के सटीक कारण के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, शुरुआती रिपोर्टों में गैस विस्फोट की बात सामने आ रही थी लेकिन अब इसे हमला बताया जा रहा है।

LIVE TV