जब अमेजन ने गलती से एक महिला के घर डिलीवर किए सैंकड़ों पैकट्स, जानिए फिर कंपनी ने क्या किया?

दुनिया की जानी-मानी ऑनलाइन सेलिंग कंपनी अमेजन से बीते दिनों एक ऐसी गलती हुई जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में रहने वाली एक महिला जिलियन कन्नन के घर अचानक अमेजन के सैंकडों पैकट्स पहुंच गए।


इसे लेकर महिला ने बताया कि उसने उनमें से किसी भी पैकट्स को ऑर्डर नहीं किया था। इसे देख वह जब हैरान हुई तो उसने कंपनी की ग्राहक सहायता सेवा से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। लेकिन कंपनी ने इसे गलती मानने से इंकार कर दिया। कंपनी के अनुसार वह पार्सल आधिकारिक तौर से उस महिला के ही हैं।

जिसके बाद महिला ने इस अजीबो-गरीब प्रकरण की पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। जिलियन ने इस घटना को लेकर बताया कि उन्हें इस गलती का अंदाजा तब हुआ जब उन्होंने पैकेट्स खोले और उन सभी पैकेट्स में एक जैसी ही चीजें मिलीं। उन्होंने पाया कि उन पैकेट्स में सिलिकॉन निर्मित फेस मास्क रखे हुए थे। हालांकि कंपनी के द्वारा अपनी गलती ना कबूल करने पर महिला ने उन सभी पैकेट्स को अपना बना लिया है।

LIVE TV