जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस ने अपनाया यह अलग तरीका, आप भी जानें

रिपोर्ट- सददाम राईन

टीकमगढ़।  टीकमगढ़ जिले में लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिये यातायात पुलिस ने अनूठी पहल की, स्कूली छात्र छात्राओं और यमराज को खडा कर लोगों को यातायात नियमों व हेलमेट पहनने की सीख दिलवायी गई।

सीएए

साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं से निर्णय लेने और कार्यवाही करने की प्रक्रिया की की गई। शहर के अस्पताल चौराहे पर यातायात पुलिस के साथ खडे  स्कूली छात्र छात्राओं और यमराज का रूप धारण किये युवक ने बगैर हेलमेट पहने निकलने वाले दो पहिया वाहन चालकों से की हेलमेट पहने तथा यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

सीएम के प्रचार –प्रसार के लिए भाजपा देशभर में जनता को इस तरह से कर रही है जागरूक

स्कूली छात्र छात्राओं के सामने जब उनके स्कूल में पूर्व छात्र रह चुके कुछ वाहन चालक आये तो उन्हें भी उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया गया। हाथ में गदा लिये यमराज ने लोगों से कहा यातायात नियमों का पालन करे, अन्यथा यमराज जी आपकों उठा ले जायेंगे और नये लोक भेज देंगे।

 

LIVE TV