छत्तीसगढ़ पुलिस ने पेश की नई मिसाल, 13 ‘थर्ड जेंडर’ का सेलेक्शन कर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने की कोशिश

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुछ ऐसा किया है जिसके चलते उसका नाम सुर्खियों में बना है। अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरक्षक भर्ती (Constable Recruitment) के परिणाम जारी किए हैं। जिसमें पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब थर्ड जेंडर यानी किन्नरों को सेलेक्ट किया गया हो। यह पहली बार होगा जब प्रदेश में 13 किन्नर भी पुलिस आरक्षक बनेंगे। इसके लिए 15 थर्ड जेंडर प्रतिभागियों के नाम आगे बढ़ाए गए हैं। जिसमें से 2 प्रतिभागियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। बीते दिन जारी परिणाम में कुल 2 हजार 259 पदों पर पूरे राज्य से उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

इसी के साथ संभवत: छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य बन चुका है जहां इतनी बड़ी संख्या में थर्ड जेंडर को चुना गया है। पूरे देश में किन्नर समुदाय के लिए काम करने वाली मितवा समित की विद्या राजपूत की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। विद्या ने कहा कि इस बात से पुलिस भर्ती में शामिल प्रतिभागियों ने दुनिया को यह साबित कर दिखाया है कि अगर उन्हें अपना हुनर दिखाने के अवसर दिया जाए तो वह किसी से कम नहीं हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के इस फैसले से इन्हें भी सामाज में मान-सम्मान मिल सकेगा।

LIVE TV