तानाशाह को बीच भंवर में लाकर चीन ने दिया ऐसा झटका कि दिन में नजर आ गये तारे!

चीन ने उत्तर कोरियाबीजिंग। चीन ने उत्तर कोरिया के लिए ऐसी सामग्री और तकनीकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका इस्तेमाल सैन्य उपकरणों के निर्माण के लिए किया जा सकता है। इस प्रतिबंध के तहत परमाणु मिसाइलों के निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के साथ ही वीडियो कैमरा और सेंसरों के निर्यात पर भी रोक लगा दी गई है।

‘एफे’ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अन्य सरकारी एजेंसियों के संयोजन के साथ बुधवार रात एक सूची जारी की, जिसमें चीन कंपनियों द्वारा उत्तर कोरिया को सामानों और तकनीकों को न बेचने की जानकारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें :- मुलायम की बहू ने की अखिलेश से गद्दारी, पीएम मोदी के साथ ली….
स्थानीय विश्लेषकों ने इस कदम की चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों पर अमल करने के प्रयासों के रूप में व्याख्या की है।

इस सूची में जिन उपकरणों को उत्तर कोरिया भेजे जाने पर रोक  लगाई गई है, उनका असैनिक के साथ ही सैन्य उपयोग भी होता है।

इस सूची में पनडुब्बियां, परमाणु मिसाइलों व रासायनिक हथियार बनाने की सामग्री और उपकरण, रॉकेट या ड्रोन से संबंधित सॉफ्टवेयर, उच्च गति वाले वीडियो कैमरा, सेंसर, दूरसंचार उपकरण और लेजर शामिल हैं।

LIVE TV