चीन की इस हरकत से गुस्साया कनाडा, भारत को मिल सकता है फायदा

डालियान। चीन की एक अदालत ने कनाडा के एक नागरिक को ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। सोमवार को चीन की डालियान कोर्ट की ओर से सजा दी गई है और जिस व्‍यक्ति को सजा दी गई है कि उसे पहले 15 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। लेकिन कोर्ट का मानना था कि यह सजा बहुत ही कम है।

कनैडियन नागरिक को ऐसे समय में सजा सुनाई गई है जब हुआवे की सीएफओ को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की वजह से चीन और कनाडा के रिश्‍ते काफी बिगड़ गए हैं।

कनाडा के नागरिक 36 वर्षीय रॉबर्ट लॉयड शेलनेबर्ग को डालियन की कोर्ट में सजा सुनाई गई है। एक दिन तक चली सुनवाई के दौरान जज ने उनसे पूछा था कि क्‍या उन्‍हें फैसला समझ आया, तो उन्‍होंने कहा हां। इसके बाद उन्‍होंने हां में सिर हिलाया। लेकिन इसके साथ ही उन्‍होंने खुद को निर्दोष करार दिया।

रॉबर्ट के पास हालांकि मौका है कि वह अपर कोर्ट में अपील कर सकते हैं। चीन, अपने एक अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद से ही कनाडा से खासा नाराज है। दिसंबर माह में कनाडा हुआवो की सीएफओ को अमेरिका के अनुरोध पर कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया था।

भारत को दुबई के शासक की लापता बेटी सौंपने के बदले मिला मिशेल

अमेरिका का आरोप था कि उन्‍होंने ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्‍लंघन किया है। चीन ने इस घटना के बाद कनाडा के दो नागरिकों को हिरासत में ले लिया था। इनमें से एक चीनी राजनयिक था और एक बिजनेस सलाहकार और दोनों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था। चीन के इस कदम को कनाडा में हुई घटना की प्रतिक्रियास्‍वरूप देखा गया था।

LIVE TV