चीन का विरोध : छोड़ दी नौकरी, कहा- हम भूखे रहने को तैयार

एलएसी पर भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद चीन के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। इन दिनों चीन के आर्थिक तौर पर चोट देने के लिए उसके सामान के बहिष्कार की मुहिम चल रही है। वहीं चीनी ऐप को भी बॉयकॉट करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर पहल कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोलकाता में चीनी ऐप पर आधारि फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में काम करने वाले ब्वॉयज ने एक साथ कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि चीन की कंपनी जोमैटो में काम करने वाले इन ब्वॉयज ने सामूहिक इस्तीफा देकर अपना विरोध जाहिर किया है।


जोमैटो में काम करने वाले ब्वॉयज एक साथ दक्षिण कोलकाता के बेहला पुलिस स्टेशन के पास एकत्रित हुए और उन्होंने जोमैटो की टीशर्ट जला दी। इसी के साथ हाथों में तिरंगा लिए जोमैटो स्टाफ ने चाइनीज एजेंट जोमैटो भारत छोड़ों के नारे भी लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जोमैटो का समझौता चीन की कंपनी अलिबाब के साथ है। जिसके चलते उन सभी से नौकरी छोड़ दी है। इसी के साथ उन्होंने अन्य लोगों से भी इसके बहिष्कार की अपील की।

यह भी पढ़ें… 2,82,93,304 कॉपियों को 21 दिन में जांचने के बाद घोषित किया गया यूपी बोर्ड का परिणाम

LIVE TV