चिराग पासवान को मिल रहा है जनता का प्यार और समर्थन, 10 हजार वोटों से आगे

 

जमुई लोकसभा सीट से एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान रुझान में 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है. इसके पिछे सबसे बड़ा कारण उनका और उनकी पार्टी का समर्पण है.

चिराग पासवान

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में जमुई की जनता का समर्थन मिलना पिछले पांच सालों में जो विकास कार्य किए गए, उसका फल है. पासवान ने कहा कि पिछले कार्यकाल में एनडीए सरकार ने क्षेत्र ने जितने काम किए हैं यह रुझान उसी का नतीजा हैं. गौरतलब है कि चिराग पासवान जमुई से एनडीए के प्रत्याशी हैं, और उनका मुख्य मुकाबला रालोसपा उम्मीदवार बुद्धदेव चौधरी से है.

बरेली लोकसभा सीट से संतोष गंगवार 25990 वोट से आगे

बता दें यहां चुनाव के पहले चरण में यानी 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. अभी शुरुआती रुझान में चिराग अपने प्रतिद्वंदी से भारी मतों से आगे चल रहे हैं. हालांकि आंकड़ों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी जमुई लोकसभा क्षेत्र से चिराग पासवान ने राजद प्रत्याशी सुधांशु शेखर भास्कर को लगभग 85 हजार वोटों से हरा कर जीत हासिल की थी.

 

LIVE TV