चाय पीने को शौकीन जान लें कि कौन सी चाय है उनकी सेहत के लिए फायदेमंद…

ज्यादातर लोगों को चाय पीने का शौक होता है. दुनिया में होती भी कई तरह की चाय हैं. अलग-अलग चाय को पीने का कारण भी अलग होता है और मूड भी. मसालेदार या फीकी, चाय आपकी च्‍वॉइस के हिसाब से अपना स्‍वाद बदल लेती है. भारत में तो हम अपने मेहमानों को चाय ही परोसते हैं. आइए जानते हैं कि चाय पीने के क्या-क्या लाभ होते हैं जिनसे हम वाकिफ नहीं है.

chai

 

अदरक वाली चाय

मॉनसून के दिनों की शुरूआत खौलती हुई अदरक की महक से होती है. इसम मौसम में अदरक वाली चाय जरूर पीनी चाहिए. यह कई तरह के मौसमी संक्रमणों से बचाती है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक वाली चाय इस मौसम में होने वाले गर्म सर्द से बचाती है. यह सूजन का मुकाबला करने के लिए शरीर में तालमेल बनाने के काम भी करती है.

अगर सोते समय इन बातों का नहीं रखेंगे ध्यान तो उठानी पड़ सकती है परेशानियां

मसाला चाय

हम भारतीय को अपनी चाय के कप से बहुत प्‍यार होता है, लेकिन जब हरी चाय यानी ग्रीन टी की बात आती है तो हम बहुत उलझन में पड़ जाते हैं. हालांकि ग्रीन टी के बहुत सारे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ है लेकिन हमारी देसी मसाला चाय ग्रीन टी की तुलना में बहुत ही स्‍वस्‍थ और स्‍वाद में कहीं बेहतर होती है. इसके अलावा इसे बनाने भी बहुत आसान होता है और मसाला चाय बनाने के लिए आपको निर्माताओं पर निर्भर रहने की भी जरूरत नहीं होती है.

 

थकान से लड़ें

दिन भर की थकान के बाद गर्मा-गर्म चाय का एक प्‍याला किसी जादू से कम नहीं होता. इसमें मौजूद टैनिन नामक तत्‍व शरीर को शांत और पुनर्जीवित करने का काम करता है. इसके अलावा चाय में कैफीन एक उत्‍तेजक की तरह काम करता है. हांलाकि इसमें कॉफी की तुलना में बहुत कम मात्रा में कैफीन होता है, लेकिन वह उसी की तरह प्रभावशाली होता है. चाय में मौजूद यह मिश्रण थकान को दूर करने का सबसे अच्‍छा तरीका है.

 

सर्दी-जुकाम को दूर भगाये

मसाला चाय में मौजूद एंटीबैक्‍टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी पैरासिटिक गुणों के कारण यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने और आम संक्रमण से बचने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा लौंग, दालचीनी, इलायची और अदरक के प्रभाव के कारण यह खांसी और जुकाम को दूर रखने का एक शानदार तरीका है.

 

लेमन टी

अगर आपको लगता है कि अंट शंट खा लेने के कारण आपका पाचन गड़बड़ हो रहा है, तो आपको लेमन टी ट्राय करनी चाहिए. दूध वाली चाय अगर पेट में गैस की समस्‍या उत्‍पन्‍न करती है, तो नींबू चाय यानी लेमन टी उससे भी निजात दिलाती है. इसमें आप चाहें तो हल्‍का सा नमक और काली मिर्च भी डाल सकते हैं. इससे मौसमी संक्रमण में भी बचाव होता है.

LIVE TV