बहुत उड़ा ली मौज, जल्द बढ़ सकती हैं आम आदमी की मुश्किलें, केंद्र का ये कदम छीन लेगा…  

गैस सब्सिडी खत्मनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों से सब्सिडी वाली एलपीजी की कीमतें हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपए बढ़ाने को कहा है। सरकार ने यह फैसला एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने के लिया है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस आदेश के जरिए अगले साल मार्च में एलपीजी सब्सिडी खत्म करना हैं।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा आईएफएफएम 2017, मेलबर्न में होगा आगाज़

वर्तमान में हर परिवार को एक साल में सब्सिडी वाले 12 गैस सिलेंडर मिलते हैं। इससे ज्यादा उपयोग के लिए उन्हें बाजार की दर पर इसे खरीदना होता है। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इससे पहले, सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) से सब्सिडाइज्ड LPG के रेट्स में हर महीने 2 रुपए तक की बढ़ोतरी करने को कहा था।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब इसे दोगुना कर दिया गया है ताकि सब्सिडी को जीरो पर लाया जा सके। सरकारी तेल कंपनियों ने इसके बाद अब तक 10 मौकों पर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सरकार ने 30 मई, 2017 के उस आदेश के तहत ही ओएमसी को फिर से अधिकृत किया है कि वो एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 4 रुपये प्रतिमाह का इजाफा करें, ये 1 जून 2017 से प्रभावी होगा।

मोदी सरकार का फरमान! अब आपके FB पोस्ट के हिसाब से कटेगा आपका इनकम टैक्स

बता दें देश में सब्सिडाइज्ड LPG के 18.11 करोड़ कस्टमर्स हैं। इनमें 2.5 करोड़ गरीब महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले एक साल के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री कनेक्शंस दिए गए थे। नॉन-सब्सिडाइज्ड कुकिंग गैस के यूजर की संख्या अभी 2.66 करोड़ है।

LIVE TV