गाजियाबाद में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, इंडेक्स क्वालिटी का पारा 450 के पार

REPORT:-JAVED CHAUDHRY/GHAZIABAD

गाजियाबाद बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदूषण का स्तर एक बार फिर 450 से अधिक इंडेक्स क्वालिटी मापा गया है।

प्रदूषण का स्तर

हालांकि जिला प्रशासन की लगातार कोशिश है कि प्रदूषण के स्तर को कम किया जाए।

कन्नौज की गल्लामंडी में चल रहा अवैध वसूली का खेल, वसूली करते हुए मंडी इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

इसी के चलते इंदिरापुरम वैशाली विजय नगर, लोनी के बाद शास्त्री नगर क्षेत्र में भी चल रही कुछ ऐसी दुकानें व फैक्ट्री को सील किया गया है। जो प्रदूषण फैला रही थी।

LIVE TV