करेले के वो चमत्कारी गुण, जिनके फायदो से है आप अंजान

 

गर्मीगर्मी के मौसम में बीमारी होने का खतरा सबसे अधिक होता है. चिलचिलाती गर्मी अपने साथ बहुत सी बीमारियां साथ लेकर आती है. गर्मी की बीमारियों से बचने के लिए हमें स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे मौसम में गर्मी की वजह से शरीर में फोड़े-फुंसी होना आम बात होता है लेकिन इनका दर्द बर्दाश्त कर पाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में इस समस्या से कैसे छुटकारा पाया जाए समझ नहीं आता है. आप भी अगर गर्मी में होने वाली इन समस्याओं से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसा उपाए बताएंगे जिसका इस्तेमाल करने से इस तरह की समस्याओं से राहत मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें : … तो इस वजह से मुसलमान नाम के आगे लिखते हैं पंडित!

इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए किसी भी दवाई या इलाज की जरूरत नहीं पड़ती है. ये सिर्फ करेला का इस्तेमाल करने से ठीक हो जाती है. करेला खाने में तो बहुत कड़वा होता है लेकिन इसके इस्तेमाल से बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

करेले के फायदे-

गर्मी के मौसम में फोड़े-फुंसियों का होना लाजमी है ये फोड़े-फुंसी पेट की गर्मी की वजह से होते हैं अगर आप इनसे जड़ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नियमित रूप से करेले का सेवन करें. फोड़े-फुंसियों से छुटकारा मिल जाएगा.

करेले के बीज आपको दिल की समस्याओं से भी सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. यह अनचाहे वसा को जला देते हैं और आपकी धमनियों तथा अन्य नसों को भी बंद होने से रोकने में मदद करते हैं.

कान में अगर दर्द हो रहा हो तो करेले की 2 – 4 बूंदे डालने से कान के दर्द में भी फ़ायदा होता है.

करेला मुंह के छालों के लिए दवा है. करेले की पत्तियों का रस निकालकर उसमें थोड़ मुलतानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें और मुंह के छालों पर लगाएं. मुलतानी मिट्टी ना मिले तो करेले के रस में रूई को डुबोकर छाले वाली जगह पर लगाएं और लाह को बाहर आने दें.

LIVE TV