कानपुर में सामने आए कोरोना के दो और नए मरीज, यूपी में 3904 नए संक्रमित…

कानपुर। यूपी में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। 30 साल का एक युवक भी कोरोना की चपेट में आ गया है। ऐसे में यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

 

कोरोना
गरीब पटरी कारोबारियों के लिए संकटमोचक की भूमिका में सीएम योगी
यूपी की योगी सरकार गरीब पटरी कारोबारियों के लिए संकटमोचक की भूमिका में है। सीएम योगी पीएम आर्थिक पैकेज से नगरीय क्षेत्रों में पटरी, रेहड़ी व्यवसाइयों को 10 हजार तक लोन देने में युद्धस्तर पर जुटे हैं।  पटरी, रेहड़ी व्यवसायियों को यूपी में लोन आसानी से मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ टीम-11 के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में रणनीति बने रहे हैं।

अब देसी तेजस बनेगा वायुसेना के पंख, खरीदे जाएंगे 83 नए विमान…

कोरोना संक्रमण के कारण आगरा में शुक्रवार को भी बैंक बंद हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि बैंकों में भीड़ इकट्ठा हो रही थी। हॉटस्पॉट और उसके आसपास क्षेत्रों में बैंक बंद रखने के आदेश दिए हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है।

कानपुर देहात में कोरोना के दो और मामले सामने आए
कानपुर देहात में शुक्रवार को दो और युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कानपुर देहात में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक कोरोना मरीज ठीक हो चुका है।

यूपी में गुरुवार तक थे 3902  संक्रमित
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3902 हो गई थी। इनमें से 1742 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 2072 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार को 147 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे। जबकि 102 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। सबसे अधिक 19 मरीज गाजियाबाद, मुरादाबाद में 16 और मेरठ में 14 मिले थे।

 

LIVE TV