जमात की वजह से बढ़े 647 नए केस, आगे क्या होंगे हालात?

पूरी दुनिया में मौत का तांडव करने वाले कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी जारी है. देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल ने भारत में भी अपने पांव पसार लिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल के मुताबिक अब तक देश में 2 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ चुके हैं

इनमें से 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 155 लोग इस बीमारी को हराकर यानि की ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 235 नए मामले आए हैं.

लॉकडाउन के समय में माधुरी ऑनलाइन लोगों को डांस ट्रेनिंग दे रही है फ्री में,आप भी हो जाइए तैयार

वहीं पीएम मोदी ने देश की जनता को संदेश देते हुए कहा है कि वो कोरोना को हराने के लिए इस जंग में अकेले नहीं है. उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी देशवासी अपने घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट अगले 9 मिनट तक जला कर रखेंगे तब उन्हें ये दिखाई देगा कि कोरोना के खिलाफ जंग में कितने लोग एकसाथ हैं.

LIVE TV